नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ हर रोज पार्टियों द्वारा हर रोज नए खुलासे और आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (bjp spokesperson sambit patra), रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय से महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया और टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई गंभीर आरोप लगाने के साथ ही पूरे मामले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से जवाब भी मांगा.
स्टिंग ऑपरेशन करने वाली महिला बिंदु श्रीराम जो आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता भी हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहीं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह से रोहिणी के वार्ड नंबर 54 (जिसे रोहिणी डी कहा जाता है) के अंदर आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट को बेचा गया है. उन्होंने कहा कि आज जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की आम आदमी पार्टी में कई जगह नहीं है. कोई भी व्यक्ति पैसा देकर आम आदमी पार्टी का टिकट हासिल कर सकता है.
पूरे मामले पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस स्टिंग के कल्चर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था, आज उसी में आम आदमी पार्टी के नेता स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो में टिकटों की डील करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ बेहद हैरान कर देने वाले खुलासे भी सामने आए हैं जिसके ऊपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए. सीबीआई या फिर अन्य संबंधित जांच एजेंसी को इस पूरे मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि यह पूरा स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो बिंदु श्रीराम ने बनाया जो इस वक्त हमारे साथ मौजूद हैं. उनका इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होना इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित करता है. उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में शामिल तीन लोगों का प्रमुख किरदार है. इसमें पहला नाम पुनीत गोयल का है जो रोहिणी विधानसभा में आम आदमी पार्टी का कोऑर्डिनेटर इंचार्ज है. दूसरा नाम दिनेश श्रॉफ का है, जो आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का समधी है. वहीं तीसरा नाम आरआर पठानिया का है तो हम आदमी पार्टी नॉर्थवेस्ट लोकसभा के आम आदमी पार्टी के ना सिर्फ इंचार्ज है बल्कि इन्हें दिल्ली ओबीसी का प्रभारी भी बनाया गया है.