नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. इस बीच गुरुवार को पहलवानों ने ब्लैक डे मना कर प्रदर्शन किया और जंतर-मंतर पर काली पट्टियां बांधकर बृज भूषण के खिलाफ काला दिवस मनाया.
भारत की पहलवान खिलाड़ी साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार अपने सांसद को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. हम भी हिम्मत नहीं हारेंगे, लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो पीड़ित लड़की का नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. क्या सरकार अपने सांसद का नारको टेस्ट करवाएगी? उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो FIR दर्ज की थी.
हालांकि, अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी, लेकिन अभी तो पीड़ित खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज नहीं किए गए हैं. पुलिस अभी भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे अब हमें भी नहीं पता कि यह धरना प्रदर्शन महीने चलेगा या सालों चलेगा.