दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस: साकेत कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई आफताब की न्यायिक हिरासत - आफताब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था.

delhi news hindi
श्रद्धा मर्डर केस

By

Published : Dec 9, 2022, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान महरौली थाना पुलिस के जांच अधिकारी भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे. पुलिस ने कोर्ट से गुजारिश कि श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की जांच चल रही है और आरोपी की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया जाए. इसके बाद साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है.

इससे पहले आफताब 14 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस मामले में आफताब कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है. उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ. हर बार उसने शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए. पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है. पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा. उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई.

ये भी पढ़ें :भाजपा मुस्लिम पुरुषों के कई पत्नियां रखने के खिलाफ है : हिमंत बिस्व सरमा

बता दें कि आफताब पर मई में दिल्ली के महरौली में एक अपार्टमेंट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने का आरोप है. हत्या करने के बाद उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए और शहर के कई हिस्सों में उन्हें फेंकता रहा. आफताब के वकील का कहना है कि उसने कोर्ट में जुर्म कबूल नहीं किया है. नार्को-एनालिसिस टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी आफताब का व्यवहार शांत और स्थिर था.

ये भी पढ़ें :कोर्ट ने माना- स्वाति मालीवाल ने पद का दुरुपयोग कर महिला आयोग में की नियुक्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details