नई दिल्ली: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वो जेल अधीक्षक और जेल उपाधीक्षक के दफ्तर में सीसीटीवी लगाएं. एडिशनल सेशंस जज सोनू अग्निहोत्री ने कहा कि सीसीटीवी लगाने से कैदियों की झूठी मारपीट की शिकायतों को दूर करने में मदद मिलेगी.
दरअसल मोनू नामक एक कैदी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि पिछले मार्च महीने में जेल उपाधीक्षक के दफ्तर में उसे लोहे के झूले में बांधकर एक घंटे से ज्यादा पिटाई की गई. कोर्ट ने कहा कि जेल उपाधीक्षक के दफ्तर में पिटाई के वाकये इसके पहले भी सामने आ चुके हैं. कोर्ट ने कहा कि अगर जेल अधिकारियों के दफ्तर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तो झूठे आरोपों से निपटने में मदद मिलेगी और दफ्तर के कामकाज में पारदर्शिता भी आएगी.