दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेत बार एसोसिएशन के चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों का किया स्वागत

साकेत बार एसोसिएशन के नतीजे आने के बाद सोमवार को कोर्ट में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों का सम्मान किया गया.

चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों का स्वागत
चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों का स्वागत

By

Published : Sep 20, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के साकेत बार एसोसिएशन के नतीजे आने के बाद सोमवार को कोर्ट में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जो अधिवक्ता चुनाव में जीते हैं उनका स्वागत किया गया. वहीं इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साउथ-ईस्ट, साउथ के जज और वकील मौजूद रहे.



इस कार्यक्रम में साकेत बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट विक्रम चौधरी, सेक्रेटरी विपिन चौधरी, ट्रेजरार रविंद्र भाटी, मेंबर लाइब्रेरी त्रिभुवन राठी का स्वागत किया गया. 17 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई थी, जिसके बाद नतीजे देर रात 11 बजे आए थे.

चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों का स्वागत

आज साकेत कोर्ट के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां पर जो लोग चुनाव में हारे हैं, उन्होंने अपने सामने जीते उम्मीदवारों का माला और गुलदस्ता के साथ स्वागत किया. साकेत बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट विनोद शर्मा ने बताया कि वह साकेत बार एसोसिएशन में दूसरी बार प्रेसिडेंट बने हैं. पिछली बार वह नहीं थे, लेकिन फिर वकीलों ने उन पर भरोसा जताया और वॉइस पर खरे उतरेंगे.

साकेत बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-यस बैंक घोटाला: राणा कपूर की पत्नी और बेटियों की जमानत याचिका खारिज

उन्होंने बताया कि आगे उनका यही काम रहेगा कि साकेत कोर्ट में फ्री में वाईफाई उपलब्ध कराया जाए. नई बिल्डिंग बनाई जाए और इसके अलावा जो नौजवान वकील हैं उनको मुफ्त में शिक्षा दी जाए ताकि वह अपने भविष्य को आगे सवार सकें.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा : आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर 28 सितंबर को होगी अगली सुनवाई


वहीं दूसरी बार सेक्रेटरी पद के लिए विपिन चौधरी ने बताया कि इस बार उन्हें फिर से बार ने जिम्मेदारी सौंपी है. अधिवक्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है. वह वकीलों के हित में काम करेंगे और जो नए नौजवान वकील हैं उनको भी जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्हें अच्छी फैसिलिटी के साथ शिक्षा भी मुहैया कराई जाएगी. साकेत बार एसोसिएशन के अंदर नई बिल्डिंग बनाने के अलावा फ्री वाई-फाई की सुविधा की जाएगी, जिससे लाइब्रेरी में नौजवान वकील अच्छे से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details