नई दिल्ली: मतगणना अब खत्म हो चुकी है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है. इसी कड़ी में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं.
तुगलकाबाद से सहीराम पहलवान की जीत, रमेश बिधूड़ी के भतीजे को हराया - Delhi Elections 2020
तुगलकाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के भतीजे विक्रम बिधूड़ी को करीब 14 हजार वोटों से हराया.
सहीराम पहलवान
सहीराम पहलवान ने भारतीय जनता पार्टी के विक्रम बिधूड़ी को तकरीबन 14 हजार वोटों से हराया है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बताया कि विकास की जीत हुई है. शाहीन बाग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सब जुमला था, ये विकास की जीत है.