नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष को याद किया. शहीद भगत सिंह का सम्मान करने के लिए त्यागराज स्टेडियम में "शहीद उत्सव" का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय रहे. समारोह में अमर शहद भगत सिंह के छोटे भाई की पोती अनुष प्रिया संधु, स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिवार एवं बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र शामिल हुए.
भगत सिंह के विचारों से हो युवा परिचित: सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारे युवाओं को शहीद भगत सिंह के विचारों से परिचित होना चाहिए. युवाओं को नई राह दिखाने के लिए भगत सिंह के विचार कल भी जिंदा थे. उनके विचार आज भी जिंदा हैं और भविष्य में भी जिंदा रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अतुलनीय है. इस दौरान कलाकारों ने अमर शहीद भगत सिंह के जीवन पर नाटक का मंचन भी किया.
उन्होंने समाज, कृषि और इतिहास के मुद्दों पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें शहीद भगत सिंह से बहुत कुछ सीखना चाहिए. भगत सिंह हमेशा समानता, शिक्षा के महत्व, भाषाओं और पूर्ण स्वतंत्रता की बात करते थे. राय ने कहा कि शहीद उत्सव एक अनूठी पहल है, जिसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आर. माधवन को भी सम्मानित किया गया.