नई दिल्ली: भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी भगत सिंह के जन्म दिवस पर मालवीय नगर मार्केट में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई. शहीद भगत सिंह को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी के रूप में जाना जाता है. 28 सितंबर को भगत सिंह का जन्म हुआ था. देशभर में शहीद भगत सिंह की जयंती गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
भगत सिंह को किया याद: शहीद भगत सिंह के किस्से भारत में हर घर और हर स्कूल में सुनाए जाते हैं. भगत सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजों को सबक सिखाया था. शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजों के सामने सर झुकाना मंजूर नहीं किया. आज दिल्ली के मालवीय नगर मार्केट में मालवीय नगर से पूर्व निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने मार्केट एसोसिएशन और स्थानीय लोगों के साथ शाहिद भगत सिंह की जयंती मनाई. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माला डालकर नम आंखों से उन्हें याद किया. इस मौके पर लोगों ने उनकी वीरगाथा को याद किया.