नई दिल्ली:सागर हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. अभी तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं 10 से ज्यादा आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. इनमें हत्याकांड के समय छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद बदमाशों के अलावा फरारी में उसकी मदद करने वाले भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस को 5 अगस्त से पहले आरोप पत्र दाखिल करना है.
जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़, सोनू महाल एवं अमित को बेरहमी से पीटा गया था. इस मामले में घायल सागर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.
पढ़ें- सुशील को भा रही जेल की कैंटीन, खरीदकर खा रहा दूध और फल
इस बाबत मॉडल टाउन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और मौके से प्रिंस नामक आरोपी को पकड़ा गया था. प्रिंस के मोबाइल से पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें कथित तौर पर सुशील डंडे से सागर को पीट रहा था. इस वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है.
अब तक 9 आरोपी हुए गिरफ्तार
हत्या के समय छत्रसाल स्टेडियम में 15 से ज्यादा बदमाश मौजूद थे. इनमें से सुशील सहित 9 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 10 से ज्यादा आरोपी चिह्नित हो चुके हैं, जिनकी तलाश चल रही है. इनमें से कुछ हत्या के आरोपी हैं जबकि कुछ पर सुशील को शरण देने का आरोप है.