नई दिल्ली:सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) के मुख्य आरोपी सुशील कुमार के छह दिन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है. छह दिन की रिमांड अवधि के दौरान उसके छह साथी गिरफ्तार (Sushil Kumar Arrest) हो चुके हैं, लेकिन अभी 10 से ज्यादा आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील से अभी और पूछताछ की आवश्यकता है. इसलिए वह अदालत से उसकी रिमांड अवधि को दो से तीन दिन के लिए बढ़ाने की मांग करेंगे.
पढ़ें-पहलवान सुशील कुमार को झटका, मीडिया ट्रायल रोकने वाली याचिका HC में खारिज
जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर एवं उसके साथियों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. इस पिटाई का वीडियो (Sagar rana death video) भी सामने आ चुका है, जिसमें सुशील कुमार को हाथ में डंडा जबकि उसके साथी के हाथ में पिस्तौल देखी जा सकती है. इस वारदात में सागर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उसके 2 साथी घायल हुए थे.
वारदात का मुख्य आरोपी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) को बनाया गया है. इस वारदात में 15 से ज्यादा पहलवान शामिल थे. इस मामले में सुशील की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है.
पढ़ें- Sagar Pahalwan Murder: वीडियो के पीछे का 'काला सच', इसलिए सुशील ने करवाया था रिकॉर्ड
जांच के लिए चाहिए पुलिस हिरासत