नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जामिया की छात्रा सफूरा जरगर जिन भी आरोपों के चलते इस वक्त जेल में बंद है, उसको क्या सजा देनी है और वह अपने आरोपों को लेकर शर्मिंदा है या नहीं यह कोर्ट फैसला करेगा.
सफूरा को लेकर मालीवाल ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को जारी किया नोटिस - दिल्ली पुलिस
जामिया में पीएचडी की छात्रा सफूरा जरगर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. जिसकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को नोटिस जारी किया है.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार इन दिनों उसकी गर्भावस्था को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की टिप्पणियां की जा रही हैं. वह एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाता है. इसके लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी कर कहा है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, जो इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं.
आयोग ने नोटिस जारी करते हुए 10 मई तक इस पूरे मामले पर क्या कुछ दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जो लोग सोशल मीडिया पर सफूरा की प्रेगनेंसी को लेकर गलत गलत टिप्पणी और कमेंट कर रहे हैं. उन पर साइबर सेल क्या कुछ कदम उठा रहा है इस पर जानकारी मांगी गई है.