दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफूरा को लेकर मालीवाल ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को जारी किया नोटिस

जामिया में पीएचडी की छात्रा सफूरा जरगर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. जिसकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को नोटिस जारी किया है.

Swati Maliwal issued Notice to Delhi Police Cyber Cell
स्वाति मालीवाल

By

Published : May 6, 2020, 2:57 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जामिया की छात्रा सफूरा जरगर जिन भी आरोपों के चलते इस वक्त जेल में बंद है, उसको क्या सजा देनी है और वह अपने आरोपों को लेकर शर्मिंदा है या नहीं यह कोर्ट फैसला करेगा.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार इन दिनों उसकी गर्भावस्था को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की टिप्पणियां की जा रही हैं. वह एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाता है. इसके लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी कर कहा है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, जो इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं.

आयोग ने नोटिस जारी करते हुए 10 मई तक इस पूरे मामले पर क्या कुछ दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जो लोग सोशल मीडिया पर सफूरा की प्रेगनेंसी को लेकर गलत गलत टिप्पणी और कमेंट कर रहे हैं. उन पर साइबर सेल क्या कुछ कदम उठा रहा है इस पर जानकारी मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details