नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण पर करीब सप्ताह भर से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल विभिन्न मांगों को लेकर चल रही है. इस दौरान प्राधिकरण की सीइओ के स्थानांतरण के बाद अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की वार्ता नहीं हो पाई. वहीं, आज सफाई कर्मचारियों की सीईओ से वार्ता हुई, जो काफी देर चलने के बाद भी असफल रही. सफाई कर्मचारी अपने वेतन की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. जबकि प्राधिकरण की तरफ से वेतन बढ़ोतरी की मांग को स्वीकार नहीं किया जा रहा है.
करीब साढ़े 5000 सफाई के कर्मचारी हैं, जो सभी संविदा पर रखे गए हैं. उनके द्वारा पूर्व में भी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल किया गया था, पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. वहीं, अब सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल चलता रहेगा. आने वाले समय में नोएडा की सफाई व्यवस्था मांगें पूरी नहीं हुई तो रोक दी जाएगी.
विभिन्न मांगों को लेकर धरना:
- वेतन बढ़ोतरी नहीं होने पर प्रदर्शन
- सफाई कर्मचारियों की एक समान वेतन की मांग
- 1 हफ़्ते से कर रहे हैं सफाईकर्मी प्रदर्शन
- आगामी लोकसभा चुनाव का सफाई कर्मचारी करेंगे बहिष्कार