दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाय को राष्ट्र माता घोषित करने समेत गौ मंत्रालय गठित करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन, साधु संत समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन - Sadhu Sant community protest

देश के अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में साधु संत समाज के लोगों ने गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने और केंद्र में गौ मंत्रालय बनने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मांग को लेकर जंतर मंतर पर गौरक्षकों ने धरना दिया. उन्होंने देश भर में गाय की हत्याओं के मामले को लेकर दोषियों के लिए कठोर से कठोर सजा की भी मांग की. protest on jantar mantar, protest for declaring cow as mother of nation, protest for setting up of cow ministry, Sadhu Sant community protest

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 7:19 PM IST

जंतर मंतर पर गौरक्षकों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को गौभक्त सर्वदलीय मंच के बैनर तले साधु संतों ने धरना प्रदर्शन किया. साधुओं ने सैकड़ो की संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे साधु संतों ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए अपनी मांग को रखा. प्रदर्शन में देश के अलग-अलग राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु ,राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों से गाय की रक्षा करने वाले संगठन से जुड़े हुए लोग शामिल हुए. इन्होंने प्रदर्शन के दौरान गौ मंत्रालय का गठन करने की मांग की.

गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग:प्रदर्शन में अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में विद्वान संत भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में 7 नवंबर 1966 में संसद मार्ग पर आयोजित सर्वदलीय गौ रक्षा मां अभियान समिति में मारे गए संत जनों को श्रद्धांजलि से की गई. प्रदर्शन के दौरान देश भर में हो रही गौ हत्या को लेकर चर्चा की गई. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे साधु संतों ने गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की.

इसके अलावा रासायनिक खाद के बदले गाय के गोबर की खाद का इस्तेमाल, 10 साल तक के बच्चों को गाय का दूध भी मुफ्त दिए जाने की मांग रखी गई. गौरक्षकों ने गोचरण जमीन को गोवंश के लिए उपलब्ध कराए जाने और गाय के हत्यारे को कठोर सजा मिलने की भी मांग प्रदर्शन के दौरान की. जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए संतों ने धरना प्रदर्शन खत्म करने के बाद देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें:मणिपुर हिंसा: जंतर-मंतर पर AAP का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

केंद्रीय कानून बनाने की मांग: प्रदर्शन में शामिल हुए साधु संतों ने अपनी मांगों को रखते हुए भारत में संपूर्ण गौवंश की हत्या बंद करने को लेकर केंद्रीय कानून बनाने की मांग की. उन्होंने गौ हत्यारे पर 302 का मुकदमा चलाने, भारत में बची लगभग 8 से 10 करोड़ देसी गाय को संपूर्ण चारे की और पानी की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा करने की और अति शीघ्र ही केंद्र में गौ मंत्रालय का गठन करने की मांग की. इसके अलावा जिस प्रकार से देश में गायों की हत्या कर उनके मांस को अलग-अलग देश में बेचा जा रहा है इस पर भी अंकुश लगाने और गौ हत्या बंद करने की मांग की.

ये भी पढ़ें:Delhi Upsc Protest: यूपीएससी में एक्स्ट्रा चांस की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details