नई दिल्ली: गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को गौभक्त सर्वदलीय मंच के बैनर तले साधु संतों ने धरना प्रदर्शन किया. साधुओं ने सैकड़ो की संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे साधु संतों ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए अपनी मांग को रखा. प्रदर्शन में देश के अलग-अलग राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु ,राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों से गाय की रक्षा करने वाले संगठन से जुड़े हुए लोग शामिल हुए. इन्होंने प्रदर्शन के दौरान गौ मंत्रालय का गठन करने की मांग की.
गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग:प्रदर्शन में अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में विद्वान संत भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में 7 नवंबर 1966 में संसद मार्ग पर आयोजित सर्वदलीय गौ रक्षा मां अभियान समिति में मारे गए संत जनों को श्रद्धांजलि से की गई. प्रदर्शन के दौरान देश भर में हो रही गौ हत्या को लेकर चर्चा की गई. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे साधु संतों ने गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की.
इसके अलावा रासायनिक खाद के बदले गाय के गोबर की खाद का इस्तेमाल, 10 साल तक के बच्चों को गाय का दूध भी मुफ्त दिए जाने की मांग रखी गई. गौरक्षकों ने गोचरण जमीन को गोवंश के लिए उपलब्ध कराए जाने और गाय के हत्यारे को कठोर सजा मिलने की भी मांग प्रदर्शन के दौरान की. जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए संतों ने धरना प्रदर्शन खत्म करने के बाद देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की भी बात कही.