नई दिल्ली:फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारी जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा एमसीडी के खिलाफ बैनर के साथ गले में ताला लटका कर और थाली बजाकर एमसीडी हाय हाय, सीलिंग की कार्रवाई बंद करो, भ्रष्टाचारियों को सजा दो, व्यापारियों को सताना बंद करो जैसे नारे लगाए गए.
परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव के साथ फेस्टा के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता बीएल अग्रवाल, उमाशंकर, वरिंदर कुमार, मानिक शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, विजेंद गुप्ता, राजीव खट्टर, अवधेश कुमार, पीड़ित व्यापारियों के साथ जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए और एमसीडी और सीलिंग के खिलाफ अपने विचार रखें.
उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि सदर बाजार में दुकानों को सील हुए 1 महीने से ऊपर हो गया है. आए दिन व्यापारी धरना प्रदर्शन के साथ-साथ उच्च अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख रहे हैं, लेकिन व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली है. आज मजबूरन व्यापारियों को यहां पर आकर प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि सोए हुए नेताओं और अधिकारियों की नींद खुल सके.