दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी: झपटमार पुलिस के हत्थे चढ़ा, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद - दिल्ली झपटमार चोरी की बाइक बरामद

दिल्ली की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. शातिर झपटमार वारदात को अंजाम देने के बाद भाग जाता था. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने झपटमार के पास से मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

Delhi police arrested Snatcher
शातिर झपटमार गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 21 जनवरी को पीड़ित प्रवीण कुमार ने पुलिस को सूचना दी. वह रोशनारा बाग इलाके में अपनी गारमेंट शॉप पर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से एक शख्स काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल पर आया और उसका मोबाइल छीन कर भाग गया. पीड़ित भी आरोपी के पीछे चिल्लाता हुआ भागा, लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं सका.

झपटमार चढ़ा पुलिस के हत्थे


लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद


पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसका नाम आशीष उर्फ आशु (21) है और सब्जी मंडी थाना इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है, जिसे इलाके से ही चुराया गया है.

ये भी पढ़ें:-खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने से मचा हड़कंप


फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को पड़ताल में पता चला कि आरोपी साल 2018 में जेल से छूट कर बाहर आया है. उस पर पहले से ही करीब आधा दर्जन चोरी और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details