नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी. वहीं 2024 के चुनावों पर नजर रखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और उन्हें जनता के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए थे. इसी बीच राजधानी दिल्ली में महासंपर्क अभियान को लेकर यह कमान बीजेपी के दो बड़े नेताओं को सौंपी गई है. केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए महासंपर्क अभियान का इंचार्ज नियुक्त किया गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. इसको देखते हुए दिल्ली की लोकसभा की 7 सीटों को लेकर महासंपर्क अभियान का जिम्मा केंद्रीय मंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिया गया है. बताया जा रहा है कि एस जयशंकर को दिल्ली की चार लोकसभा सीट और विजय रूपाणी को दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के लिए महासंपर्क अभियान का इंचार्ज बनाया गया है.