दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा : सेक्टर की समस्याओं को लेकर आरडब्लूए ने प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

आरडब्लूए महसचिव के नेतृत्व में सेक्टर डेल्टा-2 के लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए प्राधीकरण को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि सेक्टर के बाहर के सर्विस रोड को साफ और सड़क का निर्माण कर सुचारू रूप से शुरू किया जाए.

ncr update news
आरडब्लूए ने प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 14, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा केसेक्टर डेल्टा टू के निवासियों ने आरडब्लूए महसचिव के नेतृत्व में प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर की समस्याओं के बारे में बताया गया और कहा गया कि जल्द से जल्द सेक्टर की इन समस्याओं का समाधान किया जाए.

सेक्टर डेल्टा-2 के आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में आवारा पशु और आवारा कुत्तों का आतंक है. आए दिन किसी न किसी बुजुर्ग, बच्चों को आवारा कुत्ते काट लेते हैं. इससे सेक्टर में भय का माहौल है. सेक्टर की सड़कों की स्थिति भी बदहाल है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि सेक्टर के बाहर के सर्विस रोड को साफ और सड़क का निर्माण कर सुचारू रूप से शुरू किया जाए. सेक्टर के अंदर खाली प्लॉटों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई है, जिससे आए दिन सांप बिच्छू निकलते है. सभी की साफ सफाई कराई जाए.

ये भी पढ़ें :महरौली हत्याकांड: घूमने-फिरने की शौकीन थी श्रद्धा, हत्या से पहले दोनों गए थे ऋषिकेश, इंस्टाग्राम रील पर लिखी कहानी

उन्होंने कहा कि सेक्टर के अन्दर आउटडोर, इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए. सेक्टर की ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई कराई जाए. इन्हीं मांगो को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन लेते हुए जल्द ही सेक्टर की समस्याओं के बारे में सीईओ को अवगत कराने की बात कही और समस्याओं के जल्द समाधान की भी बात कही है. इस मौके पर फेडरेशन महासचिव दीपक भाटी, प्रमोद शर्मा, टीके झा, रामवीर चौधरी, अवनीश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया 41वें ट्रेड फेयर का उद्घाटन, दिखेंगी सभी राज्यों की संस्कृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details