नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बीच ऐसे लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित तो नहीं है लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. कई अस्पतालों को सिर्फ कोरोना के लिए रिज़र्व कर दिया गया है तो कई जगह मरीज अस्पताल जाने से बच रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के ईस्ट पंजाबी बाग इलाके में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने आपस में प्लानिंग कर एक निजी पार्किंग को मिनी अस्पताल में बदल दिया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में ब्लैक फंगस की दस्तक, करीब 100 मरीज अस्पताल में भर्ती
पार्किंग की जगह पर बना अस्पताल
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना महामारी के कहर के बीच जब लोग छोटी बीमारियों के लिए भी पैनिक कर अस्पतालों की ओर भाग रहे थे. तब उन्हें इस मिनी अस्पताल का ख्याल आया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें एसोसिएशन के ही कमल किशोर ने अपनी निजी पार्किंग की जगह इसके लिए मुहैया कराई. अन्य सदस्यों के सहयोग से फिर यहां बैठ और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का भी इंतजाम किया गया.
ये भी पढ़ें: HC: ब्लैक फंगस की दवाओं की कमी, दिल्ली सरकार से स्टॉक की रिपोर्ट तलब
अब 40 मरीज हुए ठीक
बताया गया कि पार्किंग में कुल 10 बेड का इंतजाम किया गया है. बेड के इंतजाम के साथ ही यहां 1 डॉक्टर और 4 नर्स मौजूद हैं. अप्रैल महीने में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक यहां करीब 40 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. खास बात है कि जिन मरीजों का यहां इलाज हुआ है उन्हें बाद में भी कोई समस्या नहीं आई है.
लोगों के लिए वरदान साबित हुआ ये अस्पताल
ऐसे समय में जबकि कोरोना महामारी की चलते लोग परेशान हैं, पंजाबी बाग़ इलाके में ये मिनी अस्पताल लोगों के लोए वरदान साबित हो रहा है. एसोसिएशन के मानना है कि अपने स्तर पर सोसाइटी के लोगों को ऐसे इंतजाम कर लेने चाहिए. मौजूदा समय में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का भी सपोर्ट मिलने की बात कही गई है.