नई दिल्ली: डीडीए द्वारा तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान 2041 को लेकर दिल्लीवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को डीडीए अधिकारियों ने प्लॉटेड आवासीय कॉलोनी में रहने वाले आरडब्ल्यूए के सदस्यों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में किस तरह की समस्याएं हैं और वह नये मास्टर प्लान में किस तरह की सुविधाएं चाहते हैं.
मास्टर प्लान 2041 को लेकर आरडब्ल्यूए ने दिए सुझाव, बताई क्षेत्र की समस्याएं - एडिशनल कमिश्नर एसके भारती
डीडीए द्वारा तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान 2041 को लेकर प्लॉटेड हाउसिंग कॉलोनी के आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया. जिसमें क्षेत्र की समस्याएं और नए मास्टर प्लान पर चर्चा की गई.
इस बैठक में शामिल होने वाले आरडब्ल्यूए के सदस्यों से उनके सुझाव मांगे गए. उनसे पूछा गया कि किस तरीके से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर मास्टर प्लान तैयार किया जाए. इसके अलावा सिविक समस्याओं एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी उनसे जानकारी मांगी गई. बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने सीवर की समस्या, सड़कों का नहीं होना, अवैध रूप से जमीन पर कब्जे होना, प्रदूषण, सुरक्षा, फुटपाथ की कमी और पार्किंग की समस्या का मुद्दा उठाया. इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने जो एक मुद्दा उठाया, वह इन जगहों के मिक्स लैंड यूज़ का था. यहां लोगों में व्यवसायिक एवं रिहायशी इलाके के इस्तेमाल को लेकर असमंजस की स्थिति है.
ऐसे दे सकते हैं अपने सुझाव
बैठक में शामिल लोगों ने डीडीए द्वारा मास्टर प्लान में लिए जा रहे जनता के सुझाव की सराहना भी की. डीडीए के अनुसार पोर्टल पर जाकर दिल्ली में रहने वाले लोग मास्टर प्लान को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं जिससे उनके लिए एक बेहतर मास्टर प्लान को तैयार किया जा सके. इसके बाद भी कई अन्य बैठक आरडब्लूए के साथ की जाएंगी जिसे लेकर ट्विटर हैंडल और वेब पोर्टल पर डीडीए जानकारी साझा करेगा. शुक्रवार को भी डीडीए द्वारा यूथ सभा का आयोजन किया जाएगा.