नई दिल्ली/नोएडा:G20 सम्मेलन का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता बढ़ाने के लिए 21 जनवरी को नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए पर ‘‘रन फॉर जी-20’’ का आयोजन किया जायेगा. ‘‘रन फॉर जी-20’’ का आयोजन स्टेडियम गेट नंबर 4 से शुरू होकर एडॉब चौक, सेक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक, स्पाइस मॉल चौक से गेट नंबर 4 तक किया जाना है. ‘‘रन फॉर जी-20’’ के अवसर पर 21 जनवरी को नोएडा स्टेडियम के चारों ओर सेक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक, स्पाईस मॉल चौक, एडॉब चौक पर कार्यक्रम के दौरान आवश्कतानुसार यातायात डायवर्जन किया जायेगा.
इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन
- नोएडा के सेक्टर 21A स्टेडियम से रन फॉर जी-20 के आयोजन के दौरान ट्रैफिक विभाग ने किए गए डायवर्जन में सेक्टर 12/22/56 तिराहा से सैक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 12/22/56 तिराहा से नेहरू युवा केन्द्र तिराहा, मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- स्टेडियम चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर सेक्टर 12/22/56 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक, निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- जलवायु विहार चौक से स्पाईस मॉल चौक, एडॉब चौक होकर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- एडॉब चौक से स्पाईस मॉल चौक होकर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अंडरपास की ओर जाकर अंडरपास/एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडॉब चौक से सैक्टर 12/22 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अण्डरपास व सैक्टर 31/25 चौक के मध्य बने यू-टर्न से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 32 से सेक्टर 31/25 चौक होकर स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 8,10,11 और 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक से दाहिने मुडकर सैक्टर 10/21 तिराहा से जलवायु विहार चौक, निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब चौक की ओर जाने वाला यातायात मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22/56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.