दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UPI ID और पेंशन होगी बंद, बैंकों पर भी लगेगा जुर्माना, यहां देखें नए नियम ... - बंद होगी इनएक्टिव यूपीआई आईडी

Rules Change from December: दिसंबर महीने में कई सारे बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है. ये बदलाव बैंकिंग सेक्टर से लेकर घर के किचन तक में होंगे जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 10:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:2023 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है. नए महीने के साथ ही नए बदलाव और नियम भी लागू हो रहे हैं. जिसमें सिम कार्ड, यूपीआई आईडी, बैंकिंग सेक्टर, पेंशन आदि से जुड़े कई नए नियम हैं, जो हमारी जेब और जिंदगी दोनों पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं 1 दिसंबर 2023 से क्या-क्या बदलेगा.

बंद होगी इनएक्टिव यूपीआई आईडी:यूपीआई आईडी के माध्यम से हम और आप आसानी से एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करते हैं. पेमेंट रेगुलेटरी बॉडी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में जारी किए गए एक सर्कुलर में थर्ड पार्टी एप प्रोवाइड्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर से तमाम ऐसी यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट करने को कहा है जो कि एक साल से निष्क्रिय हैं.

लाइफ सर्टिफिकेट न देने पर पेंशन बंद :नवंबर का महीना समाप्त होने से पहले केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर पेंशन रुक जाएगी. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र के लोगों को एक नवंबर से 30 नवंबर और 80 वर्ग से अधिक उम्र के लोगों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है.

यह भी पढ़ें-ईंधन की कीमतों में होगा संशोधन: महीने की पहली तारीख को एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी आदि की कीमतें रिवाइज होती है.

डॉक्यूमेंट लौटने में हुई देरी तो बैंक देगा जुर्माना:बैंकिंग सेक्टर में एक दिसंबर से एक नया बदलाव होने जा रहा है. पूरा लोन चुकाने के बाद गारंटी के तौर पर रखे गए दस्तावेजों को बैंक द्वारा ग्राहक को समय पर वापस न लौटने की स्थिति में रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों पर जुर्माना लगाया जाएगा. बैंकों पर जुर्माना ₹5000 महीने के हिसाब से लगेगा.

आधार अपडेट:यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक यदि पिछले 10 सालों में आधार की डिटेल्स को अपडेट नहीं किया है तो 14 दिसंबर 2023 तक अपनी आधार की डिटेल को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. आधार संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए 10 साल पुराने आधार डीटेल्स को नई जानकारी के साथ अपडेट करने का भी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details