नई दिल्ली/गाजियाबाद:2023 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है. नए महीने के साथ ही नए बदलाव और नियम भी लागू हो रहे हैं. जिसमें सिम कार्ड, यूपीआई आईडी, बैंकिंग सेक्टर, पेंशन आदि से जुड़े कई नए नियम हैं, जो हमारी जेब और जिंदगी दोनों पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं 1 दिसंबर 2023 से क्या-क्या बदलेगा.
बंद होगी इनएक्टिव यूपीआई आईडी:यूपीआई आईडी के माध्यम से हम और आप आसानी से एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करते हैं. पेमेंट रेगुलेटरी बॉडी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में जारी किए गए एक सर्कुलर में थर्ड पार्टी एप प्रोवाइड्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर से तमाम ऐसी यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट करने को कहा है जो कि एक साल से निष्क्रिय हैं.
लाइफ सर्टिफिकेट न देने पर पेंशन बंद :नवंबर का महीना समाप्त होने से पहले केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर पेंशन रुक जाएगी. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र के लोगों को एक नवंबर से 30 नवंबर और 80 वर्ग से अधिक उम्र के लोगों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है.