नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक में मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के शोक प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए मौन रखने का भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया. विरोध के बीच मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे को देखते हुए मेयर शैली ऑबराय ने अगली बैठक तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी. सत्ता पक्ष ने हंगामे के बीच अपना एजेंडा पारित कर लिया.
नारेबाजी से स्थगित हुई कार्रवाई
सोमवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक दोपहर 2:00 बजे शुरू होनी थी लेकिन महापौर शैली ओबरॉय सदन में आधा घंटा देरी से पहुंची .जिस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहां यह सदन की गरिमा का अपमान है. सोमवार को दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता पक्ष की तरफ से नेता सदन ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के किये शोक प्रस्ताव पेश किया. मेयर ने इस प्रस्ताव पर 2 मिनट का मौन रखने के लिए कहा, जिसका विपक्षी भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया और नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया और कहा कि वह शोक प्रस्ताव पर राजनीति कर रहे हैं.