दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बीच सत्ता पक्ष ने किया अपना एजेंडा पारित, महापौर ने की कार्यवाही स्थगित - manipur voilence

दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक पक्ष-विपक्ष के हंगामे के चलते आधे घंटे तक ही चली. सत्ता पक्ष ने शोर-शराबे के बीच अपना एजेंडा पारित कर लिया .जिसके बाद महापौर शैली ऑबराय ने नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दी. दोनों ही पक्षों ने सदन की कार्यवाही ना चलने के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया है.

trgy
rgt

By

Published : Jul 31, 2023, 6:11 PM IST

नगर निगम की बैठक में हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक में मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के शोक प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए मौन रखने का भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया. विरोध के बीच मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे को देखते हुए मेयर शैली ऑबराय ने अगली बैठक तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी. सत्ता पक्ष ने हंगामे के बीच अपना एजेंडा पारित कर लिया.

नारेबाजी से स्थगित हुई कार्रवाई

सोमवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक दोपहर 2:00 बजे शुरू होनी थी लेकिन महापौर शैली ओबरॉय सदन में आधा घंटा देरी से पहुंची .जिस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहां यह सदन की गरिमा का अपमान है. सोमवार को दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता पक्ष की तरफ से नेता सदन ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के किये शोक प्रस्ताव पेश किया. मेयर ने इस प्रस्ताव पर 2 मिनट का मौन रखने के लिए कहा, जिसका विपक्षी भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया और नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया और कहा कि वह शोक प्रस्ताव पर राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Ordinance Row: पूरे देश की निगाह पेश होने वाले दिल्ली सर्विसेज बिल पर, जानें संसद में बन रहे समीकरण को

दोनों पक्ष ने एक दूसरे को घेरा

बैठक शुरू होते ही महापौर ने कहा कि सदन की प्रक्रिया दोनों दल मिलकर चलाएं. इस दौरान फिर शोर-शराबा हो गया. नेता सदन में एजेंडा पास करने को कहा जिस पर भाजपा सदस्य आपत्ति करते हुए महापौर के आसन के आगे आ गए. नेता विपक्ष राजा इकबाल ने कहा कि शोक प्रस्ताव हमेशा अलग अलग नहीं एक साथ लिए जाते हैं आपको प्रक्रिया नहीं पता तो हमसे जान ले. इस दौरान आप वा भाजपा पार्षद एक दूसरे के खिलाफ सदन में प्लेकार्ड लहराने लगे. भाजपा जहां दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बाढ़ सफाई पर सरकार को घेर रही थी तो वही आप पार्षद बृजभूषण शरण को लेकर प्लेकार्ड लेकर आए थे. नेता विपक्ष राजा इकबाल ने कहा किस सदन में आज लोकतंत्र की हत्या हुई है महापौर को सदन की प्रक्रिया नहीं मालूम है और वह आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के इशारे पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:Monsoon Session 2023: हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details