नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में 24 मार्च को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़ी हस्तियों के आने की बात आयोजकों द्वारा कही गई थी. इंस्टाग्राम के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्घाटन किए जाने की शुरुआत होने के साथ ही, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों ने विरोध जताया और आयोजक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए नॉलेज पार्क थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया. एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन का तीन दिवसीय आयोजन किया गया था. जिसमें व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही गई थी.
एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में दर्ज कराए गए केस के संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में एक्सपो सेंटर में वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन आयोजन किया गया था. जिसको ल्यूक तलवार और अर्जुन चौधरी ने आयोजित किया था. स्टार्टअप कन्वेंशन में झूठे दावे किए जाने और निवेशकों को बड़े स्तर पर बुलाने सहित तमाम वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए आयोजक के खिलाफ तहरीर दी गई . जिसके अधार पर धारा 420 और 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.