नई दिल्ली: राजधानी की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार का कार्यकाल चंद महीने में पूरा होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली वालों की जिज्ञासा भी बढ़ने लगी है. वे सरकारी खर्चे का लेखा-जोखा भी मांगने लगे हैं. दिल्ली के शक्ति नगर में रहने वाले विवेक गर्ग नाम के शख्स ने एक आरटीआई लगाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के विदेश व घरेलू दौरों की जानकारी मांगी थी कि आखिर इन दोनों दौरों पर सरकार का कितना खर्च हुआ? जिसमें सबसे महंगे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन साबित हुए.
RTI से हुआ खुलासा
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 से जुलाई 2019 के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घरेलू दौरों पर 12,62,707 रुपये खर्च हुए. तो वहीं, विदेश दौरों पर 21,10,025 खर्च हुए हैं.
मनीष सिसोदिया का खर्च
इसके बाद दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं. जिनके घरेलू दौरे पर 2,46,563 रुपये तो विदेश दौरे पर 29,19,301 रुपये खर्च हुए हैं. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जिनके 4 वर्षों के दौरान घरेलू दौरों पर 15,48,163 रुपये तथा विदेश दौरे पर 10,24,413 रुपये खर्च हुए हैं.