नई दिल्ली:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. 30 सितंबर 2023 तक इसे बैंकों में जमा कराया जा सकता है. आरबीआई के 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का असर गोल्ड मार्केट में देखने को मिल रहा है.
गोल्ड ज्वेलरी विक्रेता अमन ने बताया कि 2016 में हुई नोट बंदी की तुलना में इस बार बाजार में असर कम है. गोल्ड खरीने लोग आ रहे हैं. ज्यादातर भुगतान कैश के रूप ने किया जा रहा है, लेकिन इस बार ग्राहकों में ज्यादा भगदड़ नहीं दिखाई दे रही है. दुकान पर आने वाले ग्राहक पूरी समझदारी से शॉपिंग कर रहे हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस बार 2000 के नोट बदलने की समय सीमा ज्यादा है. बैंकों में भी आराम से नोट बदले जा रहे हैं. इसके साथ अमन ने बताया कि इस बार यह नोटबंदी नहीं है. RBI ने नोट बंदी के लिए अच्छा खासा समय दिया है, वहीं अगर 2016 की बात की जाए तो उस समय RBI के एलान के एक दिन बाद ही पुरानी करेंसी का चलन बंद हो गया था.
चांदनी चौक में दरीबा व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष वर्मा ने बताया कि RBI के फैसले के बाद बाजार में महिलाएं 2000 के नोट लेकर सोने चांदी के आभूषण और बर्तन लेने आ रही है. ग्राहक सामान्य रूप से शॉपिंग करने आ रहे हैं. वहीं, एक और ज्वेलरी विक्रेता मनीष ने बताया कि दरीबा कला में सोना चांदी की बिक्री करने वाले सभी दुकानदार आराम से 2000 के नोट को ग्राहकों से ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 2016 की तरह कोई डर का माहौल नहीं है.