दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर के पुरम में हुआ RPL वॉलीबॉल लीग मैच का शुभारम्भ, 32 टीमें ले रहीं भाग - दिल्ली आर के पुरम की खबर

आर के पुरम वॉलीबॉल लीग मैच  (RPL) का शुभारम्भ हुआ. आर के पुरम वॉलीबॉल लीग मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने किया. मैच का उद्धाटन करने मीनाक्षी लेखी को करना था, लेकिन वो किसी कारणवश आ नहीं सकीं.

RPL Volleyball League match inaugurated at RK Puram Delhi
बॉलीबाल लीगRPL Volleyball League match inaugurated at RK Puram Delhi

By

Published : Feb 21, 2021, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज आर के पुरम वॉलीबॉल लीग मैच का शुभारंभ हुआ. इस लीग की खासियत ये है कि इसमें आर के पुरम विधानसभा की ही टीमें भाग ले रही हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस मैच में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें से 4 टीमें महिलाओं की होगी. जीतने वाली टीम को नगद राशि और मेडल दिया जाएगा.

आर के पुरम वॉलीबॉल लीग मैच का उद्घाटन

मैच के आयोजक और भाजपा नेता आनंद सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री का कहना है कि फिट रहेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, इसी के तहत आर के पुरम वॉलीबॉल लीग कराया गया. उन्होंने बताया कि इस मैच में 32 टीमें भाग लेंगी. जिसमें से 4 टीमें महिलाओं की होगी.

ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर पर होगी किसान की 'रिंग सेरेमनी', राकेश टिकैत होंगे शामिल

ये लीग मैच फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कराया जा रहा है. आगे और भी गेमों के मैच पूरे विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर कराया जाएगा. इस लीग और आगे होने वाले खेलों के मैच कराने का मकसद ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिट रह सकें और खेलों को बढ़ावा देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details