नई दिल्ली: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज आर के पुरम वॉलीबॉल लीग मैच का शुभारंभ हुआ. इस लीग की खासियत ये है कि इसमें आर के पुरम विधानसभा की ही टीमें भाग ले रही हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस मैच में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें से 4 टीमें महिलाओं की होगी. जीतने वाली टीम को नगद राशि और मेडल दिया जाएगा.
मैच के आयोजक और भाजपा नेता आनंद सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री का कहना है कि फिट रहेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, इसी के तहत आर के पुरम वॉलीबॉल लीग कराया गया. उन्होंने बताया कि इस मैच में 32 टीमें भाग लेंगी. जिसमें से 4 टीमें महिलाओं की होगी.