दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RPF-RPSF के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव, 16 अन्य जवान क्वारंटाइन - दिल्ली कोरोना अपडेट

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के दो जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली मंडल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट ए.एन. झा ने बताया कि दोनों ही जवानों को शुरुआत में खांसी और बुखार की शिकायत थी. इन्हें पहले सेंट्रल हॉस्पिटल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

rpf personal tested corona positive in delhi
नई दिल्ली स्टेशन पर तैनात RPF जवान कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के 2 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीते दिन इन्हें झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों ही जवान नई दिल्ली में तैनात थे. इनके संपर्क में आने वाले कुल 16 लोगों को अभी होम क्वारंटाइन किया गया है.


नई दिल्ली स्टेशन पर तैनात था आरपीएफ जवान

दिल्ली मंडल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट ए.एन. झा ने बताया कि दोनों ही जवानों को शुरुआत में खांसी और बुखार की शिकायत थी. इन्हें पहले सेंट्रल हॉस्पिटल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरपीएफ जवान नई दिल्ली स्टेशन पर ही तैनात था. जबकि आरपीएफ के जवान की ड्यूटी भी इलाके में ही थी.


संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया


बताया गया कि आरपीएफ के जवान के संपर्क में आए 7 लोग जबकि आरपीएसएफ के जवान के संपर्क में आए 9 लोगों को फिलहाल क्वारंटाइन किया गया है. झा ने बताया कि दोनों की रिकवरी हो रही है. कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर भय का माहौल है. आरपीएफ जवानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details