नई दिल्ली: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने निजामुद्दीन स्टेशन से एक ऐसी शातिर चोर को दबोचा है, जो सभ्य बनकर रेल यात्रियों पर हाथ साफ करती थी. ये महिला अब तक लाखों की चोरी को अंजाम दे चुकी थी.
रेलवे स्टेशन पर चोरी करती पकड़ गई महिला हाल ही में एक केस की जांच करते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने एक महिला को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने के बाद भी महिला को अपने किए पर कोई गम तो नहीं है लेकिन अधिकारियों से खुद को छोड़ने की गुहार ये बार-बार लगा रही है.
एक महिला ने आगरा में शिकायत दर्ज कराई थी
दरअसल, एक महिला ने आगरा में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें निजामुद्दीन स्टेशन पर उसके साथ पर्स चोरी की वारदात की बात कही गई थी. दिल्ली मंडल रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के निजामुद्दीन पोस्ट पर यात्रा से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं और बताया गया कि पर्स में महिला के कीमती जेवर और कुछ जरूरी कागज़ात हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए यात्री महिला के स्टेशन में प्रवेश से लेकर ट्रेन में बैठने तक के पूरे क्रम को जब देखा गया तो पता चला कि बैगेज चेकिंग के बाद के ही एक अन्य महिला ने इसका पीछा किया. इसी महिला ने यात्री महिला के पर्स को चुराया और चलती बनी. सीसीटीवी में भी ये पर्स ले जाती दिख रही है.
आरपीएफ ने इसे फिल्मी अंदाज में पकड़ लिया
वहीं पहचान के बाद भी इस महिला को पकड़ना चुनौती थी. लिहाजा, सीसीटीवी कंट्रोल में स्टाफ को सतर्क किया गया. बताया जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर ही इस महिला ने यहां दोबारा एंट्री ली. इस बार इसका मुंह ढका हुआ था. प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर जाकर इसने मुंह से कपड़ा हटाया और आरपीएफ ने इसे फिल्मी अंदाज में पकड़ लिया.
आरोपी की पहचान पूजा नाम से हुई है. इसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. साथ ही इसके पास सोने का मंगलसूत्र, 3 अंगूठी, एक चांदी की पायल 2 सोने के कंगन समेत 2500 रुपये कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पकड़े जाने के बाद भी या महिला आरपीएफ महिला कर्मियों से बार-बार उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही थी. मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया है.