नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1000 लोग अभी अस्पताल में भर्ती है. वहीं इस हादसे के बाद करीब 43 ट्रैनों को रद्द कर दिया गया है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार एक एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई है. इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. वहीं नई दिल्ली रेलवे और आनंद विहार से चलने वाली कई ट्रेनों के भी रूट डायवर्ट किए गए हैं.
नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट:रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली से चलने वाली 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शाम 5:00 बजे अपने समय पर चलेगी, लेकिन इसका रूट डायवर्ट किया है. वहीं 12804 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने समय अनुसार 10:40 बजे नई दिल्ली से चलेगी. इसका भी रूट डायवर्ट किया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगी बड़ी स्क्रीन पर यात्रियों को बताया जा रहा है कि कौन सी ट्रेनें रद्द हुई है और कौन सी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों को जानकारियां दी जा रही है.
आनंद विहार से चलनेवाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट: 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर इसे नेताजी एससी बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट किया गया है. जबकि 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर इसे गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया गया है. इसके आलावे 12876 आनंद विहार-पुरी से राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगो आपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट किया गया है.