नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इस साल 3 साल के बाद कावड़ यात्रा निकलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए हैं. पूर्वी, उत्तर पूर्वी और शाहदरा जिले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ईस्टर्न रेंज में इसको लेकर इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
दिल्ली-एनसीआर से तीन साल बाद निकलेगी कांवड़ यात्रा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था
सावन 2022 में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. तीन साल बाद दिल्ली एनसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है. इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. कांवड़ यात्रा का रूट प्लान भी तैयार है.
ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट
पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि उनके जिले में मुख्य रूप से दो बॉर्डर आते हैं. इनमें एक गाजीपुर बॉर्डर है जबकि दूसरा महाराजपुर बॉर्डर है. यहां से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में एंट्री होती है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कावड़ियों के लिए 16 कैंप लगाए गए हैं. इसके लिए ऑर्गेनाइजर से बैठक कर पूरा खाका तैयार किया गया है. एक तरफ जहां कावड़ियों के रूट पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे तो वहीं दूसरी तरफ कावड़ियों के शिविर में भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. इलाके के लोगों के साथ एवं अमन कमेटी के साथ कई बैठक पुलिस ने की है. पुलिस द्वारा एक तरफ जहां सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ क्यूआरटी और एमपीवी गाड़ियों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
- अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी-पॉइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, धौला कुआं, NH8 होते हुए रजोकरी बॉर्डर से हरियाणा जा सकते हैं.
- भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी-पॉइंट, 66 फुटा रोड, सीलमपुर टी-point, एनएच 1 होते हुए आईएसबीटी ब्रिज जा सकते हैं.
- भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, सिंधु बॉर्डर, मधुबन चौक, पीरागढ़ी होते हुए टिकरी बॉर्डर जा सकते हैं.
- महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, रिंग रोड, मथुरा रोड होते हुए बदरपुर के रास्ते हरियाणा जा सकते हैं.
- कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, आनंदमयी मार्ग होते हुए महरौली बदरपुर रोड पर जा सकते हैं.
- वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल कर नई दिल्ली जा सकते हैं.
- न्यू रोहतक रोड से कमल t-point से टिकरी बॉर्डर जा सकते हैं.
- न्यू रोहतक रोड पर कमल t-point से टिकरी बॉर्डर, नजफगढ़ रोड पर जखीरा से नजफगढ़ होते हुए यात्री जाएंगे.
कांवड़ियों की संख्या ज्यादा होने पर डायवर्जन
- भारी वाहनों को यूपी पुलिस द्वारा मोहन नगर से एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा. वजीराबाद रोड भोपुरा और जीटी रोड पर इन्हें आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा भारी वाहनों को शाहादरा और वजीराबाद रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. केवल बसों को अनुमति होगी.
- कॉमर्शियल ट्रांसपोर्ट जीटी करनाल रोड और आउटर रिंग रोड की तरफ जाने वाले को एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा.
- लोनी रोड से आने वाले भारी वाहनों को वजीराबाद रोड से आउटर रिंग रोड पर भेजा जाएगा.
- सोनिया विहार, वजीराबाद, पुश्ता रोड आदि जगह से आने वाले भारी वाहनों को एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा.