दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर से तीन साल बाद निकलेगी कांवड़ यात्रा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था

सावन 2022 में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. तीन साल बाद दिल्ली एनसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है. इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. कांवड़ यात्रा का रूट प्लान भी तैयार है.

Route plan for Kanwar Yatra in Sawan 2022
दिल्ली-एनसीआर से तीन साल बाद निकलेगी कांवड़ यात्रा

By

Published : Jul 12, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इस साल 3 साल के बाद कावड़ यात्रा निकलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए हैं. पूर्वी, उत्तर पूर्वी और शाहदरा जिले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ईस्टर्न रेंज में इसको लेकर इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि उनके जिले में मुख्य रूप से दो बॉर्डर आते हैं. इनमें एक गाजीपुर बॉर्डर है जबकि दूसरा महाराजपुर बॉर्डर है. यहां से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में एंट्री होती है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कावड़ियों के लिए 16 कैंप लगाए गए हैं. इसके लिए ऑर्गेनाइजर से बैठक कर पूरा खाका तैयार किया गया है. एक तरफ जहां कावड़ियों के रूट पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे तो वहीं दूसरी तरफ कावड़ियों के शिविर में भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. इलाके के लोगों के साथ एवं अमन कमेटी के साथ कई बैठक पुलिस ने की है. पुलिस द्वारा एक तरफ जहां सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ क्यूआरटी और एमपीवी गाड़ियों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
यह है तैयारीः शाहदरा जिला डीसीपी आर. सत्य सुंदरम ने बताया कि उनके क्षेत्र में अप्सरा बॉर्डर के रास्ते श्रद्धालु प्रवेश करते हैं. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जीटी रोड पर लगभग 4 किलोमीटर के स्ट्रेच पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. पुलिस टीम ने सिविक एजेंसियों के साथ बैठक कर कांवड़ शिविरों के आसपास दमकल विभाग के वाहनों और स्वास्थ्य सेवाओं का भी इंतजाम करवाया है. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र को 3 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन को एसीपी संभालेंगे. इसी तरह क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी कमान संभालेंगे.उत्तर पूर्वी जिला में यह तैयारीः उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी संजय सेन ने बताया कि उन्होंने सिविक एजेंसी के साथ बैठकर खाका तैयार किया है. इसमें पड़ोसी जिला, पड़ोसी राज्य एवं ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि लोकल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर बेहतरीन बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के साथ बैठक की गई है. इलाके के सम्मानित लोगों के साथ वह लगातार बैठक कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. अगर कोई शरारती तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करें तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को मिल जाए. ट्रैफिक की अतिरिक्त आयुक्त गीता रानी ने बताया कि आगामी 14 जुलाई से कावड़ियों के जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और 21 जुलाई से उनके लौटने का सिलसिला शुरू होगा. कावड़ लेकर श्रद्धालु 26 जुलाई तक मूवमेंट करेंगे जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे दिल्ली में लगभग 338 कैंप लगाए जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए दो हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. अकेले पूर्वी रेंज में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जिनमें सिपाही से लेकर डीसीपी तक शामिल हैं. तीन शिफ्ट में इनकी तैनाती की गई है. पंजीकरण जारी:पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बार कांवड़ियों का पंजीकरण भी किया जा रहा है. एक एप के जरिए दिल्ली पुलिस इनका पंजीकरण कर रही है. इसके अलावा बॉर्डर के क्षेत्र पर भी उनका पंजीकरण किया जाएगा. पुलिस का प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा कांवड़ियों को पंजीकृत कर सके ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और श्रद्धालु सुरक्षा के साथ अपनी यात्रा पूरा कर सकें. पुलिस ने लोगों से भी शांति बनाए रखने की भी अपील की है. कांवड़ियों के लिए बनाया गया रूट
  • अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी-पॉइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, धौला कुआं, NH8 होते हुए रजोकरी बॉर्डर से हरियाणा जा सकते हैं.
  • भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी-पॉइंट, 66 फुटा रोड, सीलमपुर टी-point, एनएच 1 होते हुए आईएसबीटी ब्रिज जा सकते हैं.
  • भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, सिंधु बॉर्डर, मधुबन चौक, पीरागढ़ी होते हुए टिकरी बॉर्डर जा सकते हैं.
  • महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, रिंग रोड, मथुरा रोड होते हुए बदरपुर के रास्ते हरियाणा जा सकते हैं.
  • कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, आनंदमयी मार्ग होते हुए महरौली बदरपुर रोड पर जा सकते हैं.
  • वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल कर नई दिल्ली जा सकते हैं.
  • न्यू रोहतक रोड से कमल t-point से टिकरी बॉर्डर जा सकते हैं.
  • न्यू रोहतक रोड पर कमल t-point से टिकरी बॉर्डर, नजफगढ़ रोड पर जखीरा से नजफगढ़ होते हुए यात्री जाएंगे.


    कांवड़ियों की संख्या ज्यादा होने पर डायवर्जन

  • भारी वाहनों को यूपी पुलिस द्वारा मोहन नगर से एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा. वजीराबाद रोड भोपुरा और जीटी रोड पर इन्हें आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा भारी वाहनों को शाहादरा और वजीराबाद रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. केवल बसों को अनुमति होगी.
  • कॉमर्शियल ट्रांसपोर्ट जीटी करनाल रोड और आउटर रिंग रोड की तरफ जाने वाले को एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा.
  • लोनी रोड से आने वाले भारी वाहनों को वजीराबाद रोड से आउटर रिंग रोड पर भेजा जाएगा.
  • सोनिया विहार, वजीराबाद, पुश्ता रोड आदि जगह से आने वाले भारी वाहनों को एनएच 24 पर डायवर्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details