दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने राघव मगुनता को 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा

आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस नेता और सांसद श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को अदालत ने 10 दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया. वहीं एक अन्य आरोपी बुची बाबू को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने राघव मगुनता को 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा
राउज एवेन्यू कोर्ट ने राघव मगुनता को 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा

By

Published : Feb 11, 2023, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में चल रही जांच और ईडी की कार्रवाई के दौरान शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस नेता और सांसद श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता को गिरफ्तार किया गया था. देर शाम राघव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया. ईडी ने राघव की 14 दिन की रिमांड की मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड स्वीकृत की है. इसके अलावा 4 दिन पहले गिरफ्तार किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू को भी शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले बुची बाबू को कोर्ट ने 3 दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था.

इस मामले में पीआर कंपनी चलाने वाले विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रु, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू, कारोबारी गौतम मल्होत्रा, अभिषेक बोइनपल्ली, विनय बाबू, शरथ रेड्डी और अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं या फिर आरोपियों के तार दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य से जुड़े हैं. आरोप पत्र में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता का भी नाम शामिल है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. वहीं सीबीआई और ईडी ने अपनी-अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल किया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपपत्र में उनका नाम नहीं है. ईडी ने इस मामले में कोर्ट के सामने स्पष्ट किया था कि जांच अभी चल रही है. मनीष सिसोदिया जांच के घेरे में हैं. हालांकि अभी उनका नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का रविवार को उद्घाटन करेंगे मोदी

ईडी ने बताया कैसे दिए 100 करोड़ः राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई 13000 पन्नों की चार्जशीट में ईडी ने बताया है कि 100 करोड़ रुपये किस तरह से दिए गए. ईडी ने अपने आरोपपत्र में श्रीनिवासुलू रेड्डी और राघव दोनों को आरोपी बनाया है. ईडी ने बताया कि रेड्डी और उनके समूह ने अभिषेक बोइनपल्ली की सहायता से 100 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी से जुड़े विजय नायर को दिए थे. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के दौरान दिए गए पैसे को आरोपियों द्वारा गोवा इलेक्शन में इस्तेमाल किया गया. ईडी के आरोपपत्र में कहा गया है कि गोवा इलेक्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे वॉलिंटियर्स को 70 लाख रुपये नगद भुगतान किया गया. इस दौरान विजय नायर ने कुछ कंपनियों को बोगस इन्वॉइस बनाने के लिए भी कहा था.

ये भी पढ़ेंः LGs Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details