नई दिल्ली: ईडी ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार से हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है. ईडी की याचिका पर कोर्ट ने दीपक तलवार के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो 20 दिसंबर को दीपक तलवार को कोर्ट में पेश करे.
ईडी की ओर से वकील नीतेश राणे ने कोर्ट से दीपक तलवार की 14 दिन की हिरासत की मांग की. ईडी ने कहा कि तलवार एडवांटेड इंडिया नामक एनजीओ का संस्थापक सदस्य है. इस एनजीओ ने 2012-13 से लेकर 2015-16 के बीच इंग्लैंड की मिसाइल निर्माता कंपनी एमबीडीए और एयरबस फ्रांस से 90.72 करोड़ रुपये हासिल किए.