नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) आज 2007 में पश्चिम बंगाल में एक कोयला ब्लॉक के आवंटन के मामले (West Bengal Coal Block Allocation scam Case) में धोखाधड़ी का दोषी करार दिए गए हिमाचल एमटा पावर लिमिटेड (Himachal Mta Power Limited) नामक कंपनी और उसके तीन अधिकारियों की सजा की अवधि पर सुनवाई करेगी. मामले की सुनवाई स्पेशल जज संजय बंसल करेंगे.
1 सितंबर को कोर्ट ने हिमाचल एमटा पावर लिमिटेड (Himachal Mta Power Limited) समेत चारों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और 420 का दोषी करार दिया था. कंपनी के अलावा जिन्हें दोषी करार दिया गया उनमें कंपनी के दो डायरेक्टर उज्जल कुमार उपाध्याय और बिकास मुखर्जी समेत कंपनी के सीजीएम (पावर) एनसी चक्रवर्ती शामिल हैं. चारों पर आरोप है कि इन्होंने कोल ब्लॉक आवंटन हासिल करने के लिए प्रोजेक्ट की भूमि के लिए गलत सूचना दी.