नई दिल्लीःराउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने तिहाड़ में खाने में ड्राई फ्रूट्स और फलों की मांग की थी. इससे पहले गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को आदेश तैयार नहीं होने की वजह से फैसले को टाल दिया गया था.
इससे पहले कोर्ट ने बुधवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने को कहा था. साथ ही कोर्ट ने जेल में फल और ड्राई फ्रूट्स की उपलब्धता को लेकर भी जवाब मांगा था. वहीं एक अन्य आवेदन जिसमें तिहाड़ जेल से वायरल वीडियो को मीडिया को ना चलाए जाने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई थी उसे सत्येंद्र जैन के पक्ष ने वापस ले लिया.