नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने कारोबारी शरद पी रेड्डी को दिल्ली की विवादित शराब नीति से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के केस में सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी है. रेड्डी को अदालत से माफी भी मिल गई है. बता दें कि हैदराबाद स्थित शराब कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के टॉप सीईओ शरद रेड्डी को ईडी ने शराब घोटाला मामले में 10 नवंबर को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आरोपी दिनेश अरोड़ा भी ईडी के केस में सरकारी गवाह बन चुका है.
ईडी को दिल्ली के आप नेताओं से आबकारी नीति में लाभ लेने के सबूत मिले थे, जिस पर एजेंसी ने जांच शुरू की थी. 27 जनवरी को हाई कोर्ट से रेड्डी को 14 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई थी. रेड्डी का नाम ईडी की पहली मुख्य चार्जशीट में आरोपित के रूप में शामिल किया गया था. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी और सीबीआई अब तक करीब 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. इनमें से कई आरोपियों के नाम ईडी और सीबीआई दोनों की चार्जशीट में शामिल हैं.