नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. दिल्ली के सिविल लाइन स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है. मतदान केंद्र पर पहुंच की पहली महिला मतदाता को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. सुबह के समय मतदाताओं की संख्या काफी कम नजर आ रही है, लेकिन मतदान केंद्र पर पहुंची पहली महिला मतदाता का कहना है कि उन्हें ड्यूटी जाना था. इसलिए वह सबसे पहले वोट डालने पहुंची हैं और लोगों से भी अपील करती हैं कि जल्द मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
वहीं, पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम ने कहा, 'मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं. जितना ज़रूरी इस देश में रहना है उतना ही ज़रूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है. मेरे लिए महिला सुरक्षा, सफाई, सड़के बनवाना यह प्राथमिकता है.'