नई दिल्ली/देहरादून: लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने नैनीताल पहुंचे थे रोहित, देखिये उनका आखिरी वीडियोहल्द्वानी: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास से रोहित को साकेत मैक्स अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने 5.50 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
11 अप्रैल को दौलिया ग्राम सभा पहुंचे थे रोहित
गौर हो कि बीती 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने रोहित अपनी मां उज्ज्वला तिवारी के साथ दिल्ली से नैनीताल जिले के हल्दुचौड़ स्थित दौलिया ग्राम सभा पहुंचे थे. जहां उन्होंने दौलिया प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने की अपील भी की थी.