नई दिल्ली :सेना अस्पताल (Army Hospital) की तर्ज पर अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास भी अपना अस्पताल होगा. यहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान एवं उनके परिवार के सदस्य स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव (Delhi Police Commissioner SN Srivastava) ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने रोहिणी स्थित कोविड केयर सेंटर को छोटे अस्पताल में तब्दील करने की पहल की है. इसके लिए कुछ अधिकारियों को पूरी योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. 28 अप्रैल को इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी.
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लगभग 5 हजार जवान संक्रमित हुए थे. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे थे. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी यूनिट के डीसीपी को निर्देश दिए थे कि वह बेड दिलाने में पुलिसकर्मियों की मदद करें. लेकिन इसके बावजूद हालात बेहद ही खराब थे.
दो कोविड केयर सेंटर खोले
ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने रोहिणी और शाहदरा में दो कोविड केयर सेंटर (Covid care center) खोले थे. यहां पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को कोरोना होने पर उपचार दिया गया. ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने भी महसूस किया कि पुलिस के पास अपना एक अस्पताल होना चाहिए. इस वजह से उन्होंने रोहिणी स्थित कोविड केयर सेंटर को अस्पताल में तब्दील करने की पहल की है. इसके लिए कुछ अधिकारियों को पूरी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट पर आगे तेजी से काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस महासंघ करेगी जवानों की मदद, एक महीने की पेंशन का देंगे सहयोग
ईटीवी भारत के जरिये रखी थी मांग
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण (Former ACP Ved bhushan) ने कोरोना संक्रमण की पीक के दौरान ईटीवी भारत के माध्यम से पुलिस के लिए अस्पताल खोले जाने की मांग रखी थी. 28 अप्रैल को पूर्व एसीपी की तरफ से दिए गए इस सुझाव को ईटीवी भारत ने खबर के माध्यम से दिखाया था. पुलिस कमिश्नर ने अब इसे लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया है.