दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jaipur Golden Hospital के खिलाफ याचिका पर दिल्ली पुलिस को समन - जयपुर गोल्डन अस्पताल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली पुलिस को समन

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने Jaipur Golden Hospital के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विवेक बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस से 13 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

rohini-court-summons-to-police-for-status-report-on-corona-patient-death-in-jaipur-golden-hospital
Jaipur Golden Hospital के खिलाफ याचिका पर दिल्ली पुलिस को समन

By

Published : Jun 25, 2021, 8:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की रोहिणी कोर्ट ने कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामले में Jaipur Golden Hospital के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विवेक बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस से 13 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की है.


बड़ा खुलासा, दिल्ली के इन अस्पतालों ने ज्यादा दिखाई ऑक्सीजन की जरूरत
ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का आरोप
याचिका सुनीता गुप्ता समेत छह मृतकों के परिजनों ने दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील साहिल आहूजा और सिद्धांत सेठी ने कहा कि उनके परिजनों की 23 और 24 अप्रैल की दरम्यानी रात को मौत हो गई. उस रात अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गया था. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस के पास शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

अस्पताल प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हत्या, लापरवाही से मौत, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और साक्ष्यों को मिटाने के मामले में FIR दर्ज की जाए. याचिका में कहा गया है कि जब अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो गई तो अस्पताल प्रशासन को नए मरीजों को भर्ती नहीं करना चाहिए था और जो पहले से भर्ती मरीज हैं, उन्हें डिस्चार्ज करना चाहिए था. अस्पताल प्रशासन ने सबको अंधेरे में रखा, जिससे मरीजों की मौत हो गई.

जयपुर गोल्डेन अस्पताल में मौतों पर सीबीआई जांच की मांग, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details