नई दिल्ली:देशभर में स्वच्छता के लिए 'स्वच्छ भारत अभियान' चल रहा है, अपनी शहर को साफ रखने के लिए तमाम नगर पालिका और निगमों की ओर से रचनात्मक प्रयास किए जाते रहे हैं. इसी प्रयास के तहत प्रशासन ने कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए 'भगवान' का सहारा लेना शुरू किया है. रोहिणी में प्रशासन ने लोगों को खुले में पेशाब करने, थूकने, कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए दीवारों पर देवी-देवताओं के फोटो चस्पा कर दिए है. ऐसा इसलिए ताकि सड़क से गुजरने वाले लोग वहां कूड़ा न फेंके.
जहां देवी देवताओं की चित्र लगाई गई है, वहां पहले लोग कूड़ा-कचरा डाल देते थे. या सड़क पर चलते समय इधर-उधर थूक देते थे या किसी के घर के पीछे पेशाब कर देते थे. इसके कारण यहां गंदगी फैली रहती थी. ऐसे में प्रशासन की तरफ से इस जगह को पहले साफ सुथरा किया गया, जिसके बाद यहां देवी देवताओं के चित्र लगा दिए गए. यह पहल इसीलिए की गई. क्योंकि लोगों की आस्था देवी देवताओं में रहती है और लोग अब यहां किसी प्रकार की गंदगी न फैलाए.