दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोबोट करेंगे रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, एडवांस तकनीक से सफल हुआ ऑपरेशन - delhi

छाबड़ा ने बताया कि सर्जरी में पहले काफी समय भी लगा करता था. इसलिए हमें दूसरे देशों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की जरूरत है. इसी कड़ी में हमने रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए रोबोट मशीन का उपयोग किया.

रोबोट करेंगे की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी etv bharat

By

Published : Jul 11, 2019, 12:06 AM IST


नई दिल्ली: आधुनिकता और तकनीक ने आज न केवल लोगों की जिंदगी आसान कर दी है, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर करने में अहम योगदान दिया है. इसी कड़ी में इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर ने रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए रोबोट का सहारा लिया है.

अस्पताल में सर्जरी के दरमियान आने वाली दिक्कतों और कम समय लगाने के लिए इस तकनीक का सहारा लिया है. इस रोबोटिक मशीन के माध्यम से पांच सफल ऑपरेशन भी किए जा चुके हैं.

रोबोट करेंगे की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी

इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर एचएस छाबड़ा ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी तक देश में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी मैनुअली की जाती है. ऐसे में कई दिक्कतें भी आती थी और इसके चलते सर्जरी के बाद मरीजों में कई अन्य बीमारी होने का डर रहता था.

छाबड़ा ने बताया कि सर्जरी में पहले काफी समय भी लगा करता था. इसलिए हमें दूसरे देशों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की जरूरत है. इसी कड़ी में हमने रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए रोबोट मशीन का उपयोग किया.

उन्होंने बताया कि इस रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से हम ने अब तक अपने अस्पताल में पांच सफल सर्जरी कर दी हैं, जो कि पूर्ण रूप से मरीजों के लिए लाभकारी साबित हुई है.

रोबोट करेंगे की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी

रोबोटिक मशीन सटीक काम करती है

डॉक्टर छाबड़ा ने बताया कि इस मशीन को लगाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना है. जिससे कि मरीज जो कई-कई दिनों तक परेशानी से जूझता है और सर्जरी के बाद भी उन्हें दिक्कतें होती हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे का एक यही कारण है कि डॉक्टर जब मैनुअली सर्जरी करते हैं तो उस दरमियान कई कॉम्प्लिकेशंस रहते हैं.

जिसमें खून ज्यादा बहना सबसे बड़ी दिक्कत होती है .ऐसे में यह रोबोटिक मशीन सटीक और उचित समय में काम करती है.

उन्होंने बताया कि संबंधित डॉक्टर इस मशीन में पहले ही सिटी स्कैन की रिपोर्ट इसके अंदर डालता है और उसके बाद बॉडी में किस जगह स्क्रु इत्यादि लगाने हैं. उसके डिटेल भी इसमें डालता है. जिसके बाद यह रोबोटिक मशीन अपना काम करती है.

रोबोट सर्जरी से महंगा है उपचार

वहीं अगर इस रोबोट सर्जरी के खर्चे की अगर हम बात करते हैं तो डॉक्टरों का यह मानना है कि सामान्य सर्जरी से रोबोटिक सर्जरी महंगी है और इसके लिए आने वाले समय में सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.

अगर हम स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करेंगे तो सरकार इसमें अपना योगदान निभाकर इसको सस्ता कर सकती है. उन्होंने बताया कि यह सामान्य सर्जरी से करीब डेढ़ लाख रुपए महंगी होती है.


फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में सबसे एडवांस रोबोट मशीन के माध्यम से रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया है, जोकि सफल साबित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details