नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश अब दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दिल्ली में अब जगह-जगह से जलजमाव और सड़कें धंसने के मामला सामने आ रहे हैं. ताजा मामला इंडिया गेट क्षेत्र से सामने आया है. जहां मूसलाधार बारिश के बीच शेरशाह काट के पास सड़क धंस गया है. गनीमत है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल एहतियात के तौर पर सड़क के चारों ओर बेरिकेटिंग कर दी गई है.
यह तस्वीरें राजधानी के सी हेक्सागन इंडिया गेट की है. यहां देखा जा सकता है किस प्रकार से सड़क का कुछ हिस्सा जमीन में चला गया है. इसके मद्देनजर अब ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट पर यातायात प्रभावित होने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह इस रास्ते से जानें से बचें. वहीं मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. गौरतलब है कि 9 जुलाई को ऐसी ही घटना रोहिणी सामने आई थी, जहां सेक्टर 23-24 की रेड लाइट पर मुख्य सड़क धंस गई थी. उससे पहले 5 जुलाई को पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क धंसने का मामला सामने आया था.