नई दिल्लीः20 नवंबर का दिन दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सुपर संडे साबित हुआ. सुबह जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहाड़गंज में जनसभा कर लोगों से वोट करने की अपील की, वहीं शाम साढ़े चार बजे से लेकर शाम साढ़े सात तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं ने 14 अलग-अलग जगहों पर रोड शो निकालकर अपनी पूरी ताकत झोंक (Road show of BJP leaders at 14 places in Delhi) दी. कुछ जगहों पर बीजेपी के रोड शो के दौरान लंबा जाम भी देखने को मिला. विशेष तौर पर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई.
बीजेपी ने शाम 4:30 बजे से दिल्ली के 14 अलग-अलग जगहों पर रोड शो निकाला. इसमें चार अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कई बड़े सांसद नगर निगम चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, गौतम गंभीर, भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ आदि ने चुनाव प्रचार में उतरकर रोड शो में भाग लिया.