नई दिल्ली:आनंद विहार डिपो के सामने की रोड अवैध बस अड्डे में तब्दील हो गई है. इससे यातायात काफी प्रभावित हुआ है. इस रोड से रोजाना सैकड़ों बसें विभिन्न राज्यों के लिए चलती है. इतना ही नहीं निजी बसों के एजेंट बस अड्डे पर काफी सक्रिय रहते हैं, जो यात्रियों को झांसी में लेकर निजी बसों में बैठा देते हैं. इससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.
आनंद विहार में रेलवे स्टेशन और बस अड्डा है. वही कौशांबी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का भी डिपो है. ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं. आनंद विहार डिपो के सामने की सड़क से रोजाना सैकड़ों बसें संचालित की जाती हैं. ये बसें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों के लिए जाती है. कुछ बसें आनंद विहार बस अड्डे और कौशांबी डिपो के बीच रोड से चलती है तो कुछ ईडीएम माल के पास से चलती है. सड़क से निजी बसों का संचालन होने के कारण यातायात प्रभावित होता है. सुबह शाम वाहनों का दबाव होने पर जाम की भी स्थिति रहती है. इससे राहगीरों को भी परेशानी होती है.
" हम सिर्फ बस अड्डे के अंदर ही कार्रवाई कर सकते हैं. निजी बसों के संचालन से राजस्व के नुकसान के साथ अन्य समस्याएं भी हैं. इस संबंध में पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एनफोर्समेंट टीम को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जा चुकी है."