दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश आ गई पर ठीक नहीं कराई छह माह पहले खोदी सड़क, हरि नगर में सड़क पर चलना मुसीबत - pipeline of Delhi Jal Board

दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन बिछाने के लिए हरि नगर में खोदवाई गई सड़क को छह माह बाद भी दुरुस्त नहीं कराया गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. इससे हादसे का खतरा भी बढ़ गया है.

road dug for laying pipeline
दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन

By

Published : Jul 12, 2022, 6:47 PM IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी में ही हुक्मरानों को व्यवस्था की खोट नहीं दिखाई दे रही है. हरि नगर में छह माह पहले खोदी गई सड़क बारिश आ जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं कराई गई और आम लोगों को मुसीबत में धकेल दिया गया. अब लोगों के लिए हरि नगर का सफर मुश्किल सफर बन गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के किशनगढ़ गांव में सड़क पर बह रहे गंदे पानी से लोग परेशान

स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि नगर घंटाघर से हरि नगर डिपो जेल रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का आधा से अधिक हिस्सा खोद दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन बिछवाया है, लेकिन पाइप लाइन बिछवाने के लिए खोदी गई सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया. इसकी वजह से बारिश से पहले जहां धूल उड़ने से लोग परेशान थे. अब बरसात में यह धूल कीचड़ का सबब बन गई है. इसके अलावा गड्ढों में पानी भरने से लोग गिर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

धंस गई सड़कःस्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही में सरकारी दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल है, जहां काफी संख्या में लोग आते हैं. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर काफी ट्रैफिक भी रहता है. फिर भी सड़क दुरुस्त नहीं कराई गई. इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. सोमवार को बरसात के बाद तो घंटाघर के मुख्य चौक पर काफी बड़े हिस्से में सड़क धंस गई थी, जहां सुरक्षा घेरा तो बना दिया गया लेकिन अभी सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है.

हादसे का खतराःयहां से चलने वाले ऑटो चालकों का कहना है कि काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय आरडब्ल्यूए से जुड़े सदस्यों का कहना है. इस संबंध में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तो फंड ही नहीं है, ऐसे में फिलहाल इस सड़क के बनने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इधर बारिश में खस्ताहाल सड़क पर जलभराव के कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details