नई दिल्लीः देश की राजधानी में ही हुक्मरानों को व्यवस्था की खोट नहीं दिखाई दे रही है. हरि नगर में छह माह पहले खोदी गई सड़क बारिश आ जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं कराई गई और आम लोगों को मुसीबत में धकेल दिया गया. अब लोगों के लिए हरि नगर का सफर मुश्किल सफर बन गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के किशनगढ़ गांव में सड़क पर बह रहे गंदे पानी से लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि नगर घंटाघर से हरि नगर डिपो जेल रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का आधा से अधिक हिस्सा खोद दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन बिछवाया है, लेकिन पाइप लाइन बिछवाने के लिए खोदी गई सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया. इसकी वजह से बारिश से पहले जहां धूल उड़ने से लोग परेशान थे. अब बरसात में यह धूल कीचड़ का सबब बन गई है. इसके अलावा गड्ढों में पानी भरने से लोग गिर रहे हैं.