नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के पास नावेल्टी सिनेमा के मॉल के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसकी वजह से मिट्टी बैठने लगी और पीछे की सड़क धंस गई. रोड धंसने के चलते दिल्ली नगर निगम ने सभी दुकानदारों को नोटिस दे दिया है. इसके बाद दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
दरअसल, प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का कहना है कि मॉल के बेसमेंट के लिए खुदाई हो रही है. यहां पर पार्किंग बनाई जानी है. ऐसे में दुकानदारों को नोटिस दुकान बंद करने का दिया गया है, लेकिन यह गलत है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन मॉल पर कार्रवाई करने की बजाय हम दुकानदारों को नोटिस दे रहा है. अब बताइए नोटिस की वजह से हमने सभी दुकानें बंद करनी पड़ रही हैं और हमारी अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. आक्रोशित दुकानदारों का कहना है कि जिस पर कार्रवाई करनी चाहिए थी उस पर कार्यवाही ना करके प्रशासन हमारे खिलाफ कार्यवाही कर रहा है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है. एमसीडी बिल्डिंग डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण एमसीडी से लीज पर लिए गए नॉवेल्टी स्ट्रीट मॉल के मालिकों ने अपनी संपत्ति में बेसमेंट को जरूरत से ज्यादा खोद दिया है. इससे इसके चारों ओर की सड़क ढह गई है. नॉवेल्टी स्ट्रीट मॉल के मालिकों द्वारा की गई इस अत्यधिक खुदाई से निर्माणाधीन मॉल के पीछे की लगभग 40 दुकानों वाली 7 इमारतें खतरे में पड़ गई हैं. एमसीडी ने इन दुकानों के मालिकों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है.