दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 10, 2023, 7:02 PM IST

ETV Bharat / state

नोवेल्टी स्ट्रीट मॉल की बेसमेंट की खुदाई के चलते ढही सड़क, नोटिस दिए जाने पर भड़के व्यापारी

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के पास नोवेल्टी सिनेमा मॉल की बेसमेंट में पानी भरने की वजह से पीछे सड़क धंस गई थी. इससे दिल्ली नगर निगम में सभी दुकानदारों को नोटिस दिया है, जिसके बाद दुकानदार भड़क गए. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चक्का जाम कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नोटिस दिए जाने पर व्यापारी व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के पास नावेल्टी सिनेमा के मॉल के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसकी वजह से मिट्टी बैठने लगी और पीछे की सड़क धंस गई. रोड धंसने के चलते दिल्ली नगर निगम ने सभी दुकानदारों को नोटिस दे दिया है. इसके बाद दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का कहना है कि मॉल के बेसमेंट के लिए खुदाई हो रही है. यहां पर पार्किंग बनाई जानी है. ऐसे में दुकानदारों को नोटिस दुकान बंद करने का दिया गया है, लेकिन यह गलत है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन मॉल पर कार्रवाई करने की बजाय हम दुकानदारों को नोटिस दे रहा है. अब बताइए नोटिस की वजह से हमने सभी दुकानें बंद करनी पड़ रही हैं और हमारी अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. आक्रोशित दुकानदारों का कहना है कि जिस पर कार्रवाई करनी चाहिए थी उस पर कार्यवाही ना करके प्रशासन हमारे खिलाफ कार्यवाही कर रहा है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है. एमसीडी बिल्डिंग डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण एमसीडी से लीज पर लिए गए नॉवेल्टी स्ट्रीट मॉल के मालिकों ने अपनी संपत्ति में बेसमेंट को जरूरत से ज्यादा खोद दिया है. इससे इसके चारों ओर की सड़क ढह गई है. नॉवेल्टी स्ट्रीट मॉल के मालिकों द्वारा की गई इस अत्यधिक खुदाई से निर्माणाधीन मॉल के पीछे की लगभग 40 दुकानों वाली 7 इमारतें खतरे में पड़ गई हैं. एमसीडी ने इन दुकानों के मालिकों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:Heavy Rainfall in Delhi: बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, रोहिणी में मुख्य सड़क धंसी

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि सत्ताधारी आप के कुछ नेताओं के दबाव में एमसीडी अधिकारियों ने अभी तक मॉल को सील नहीं किया है, बल्कि मॉल के आसपास के दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इससे उनकी आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने एमसीडी आयुक्त से एस.पी. मुखर्जी मार्ग पर निर्माणाधीन नॉवेल्टी स्ट्रीट मॉल को तुरंत सील करने का आग्रह किया है ताकि आगे की क्षति से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें:Rain In Delhi: दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और सड़क धंसी, फोटो में देखिए बारिश से हुई तबाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details