नई दिल्ली: राजधानी में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2016 तक यह आंकड़ा लगातार कम हो रहा था, लेकिन बीते दो वर्षों से इसमें बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वर्ष 2019 में जनवरी माह के आंकड़े भी यही दर्शा रहे हैं. इस वर्ष के पहले माह में ही सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या लगभग 25 फीसदी बढ़ गई है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते जनवरी माह में ही ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया था. इसके तहत स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ ही चौराहों पर वाहन चालकों को भी ट्रैफिक पुलिस ने जागरूक किया था. कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक किये गए तो कई जगहों पर सेमिनार आयोजित किये गए. लेकिन बीते जनवरी माह में हुए सड़क हादसे ट्रैफिक पुलिस की इस मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.
रोजाना दिल्ली की सड़कों पर मर रहे चार लोग
दिल्ली पुलिस द्वारा हाल ही में जनवरी माह में हुए सड़क हादसों की जानकारी दी गई. जिसके अनुसार वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. वर्ष 2018 में जनवरी माह में 107 लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु हुई थी तो वहीं वर्ष 2019 में 137 लोग जनवरी माह में सड़क हादसों में मारे गए हैं.