नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार और नशे का कॉकटेल देखने को मिला है, जिसमें नजफगढ़ के छावला स्टैंड पर नशे में धुत क्लस्टर बस के ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड में जोरदार टक्कर मार दी है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज़ के लिए विकास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास कापसहेड़ा से नजफगढ़ की तरफ एक क्लस्टर बस आ रही थी, जिसका ड्राइवर नशे में धुत था. जैसे ही बस नजफगढ़ के छावला स्टैंड पर पहुंची ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वहा लगे साइन बोर्ड को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि उस वक्त बस में सिर्फ एक यात्री मौजूद था, जो टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया.