दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छावला स्टैंड पर नशे में धुत ड्राइवर ने साइन बोर्ड में मारी टक्कर, एक यात्री घायल - साइन बोर्ड में जोरदार टक्कर

नजफगढ़ में छावला स्टैंड पर नशे में धुत क्लस्टर बस के ड्राइवर ने साइन बोर्ड में जोरदार टक्कर मार दी है. घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 12:13 PM IST

छावला स्टैंड पर नशे में धुत ड्राइवर ने साइन बोर्ड में मारी टक्कर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार और नशे का कॉकटेल देखने को मिला है, जिसमें नजफगढ़ के छावला स्टैंड पर नशे में धुत क्लस्टर बस के ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड में जोरदार टक्कर मार दी है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज़ के लिए विकास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास कापसहेड़ा से नजफगढ़ की तरफ एक क्लस्टर बस आ रही थी, जिसका ड्राइवर नशे में धुत था. जैसे ही बस नजफगढ़ के छावला स्टैंड पर पहुंची ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वहा लगे साइन बोर्ड को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि उस वक्त बस में सिर्फ एक यात्री मौजूद था, जो टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:Crime in Delhi : छापा मारने गए दिव्यांग एसडीएम को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीटा, जांच शुरू

घटना में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. गौरतलब है की कुछ दिन पहले झटिकरा मोड़ के पास भी नशे में धुत एक क्लस्टर बस के ड्राइवर ने टक्कर मार दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है और बस के ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details