दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीज RML में भर्ती, 3 दिन बाद आएगी रिपोर्ट! - कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज

राम मनोहर लोहिया(RML) अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए है. तीनों मरीजों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका है. फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

corona virus
RML अस्पताल

By

Published : Jan 28, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: चीन में तेजी से पहले ही कोरोना वायरस का असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला है, इसके 3 संदिग्ध मरीज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आये हैं. ऐसे में डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों का उपचार कर रही है. तीनों मरीजो को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

RML अस्पताल में 3 संदिग्ध मरीज भर्ती

3 संदिग्ध मरीज RML में भर्ती

राम मनोहर लोहिया(RML) अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि एक मरीज शंघाई से, दूसरा गोजाओ से और तीसरा बीजिंग से भारत आया था. इसके बाद उनके अंदर सस्पेक्ट कोरोना वायरस पाया गया. ऐसे में उनको भर्ती किया गया है. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचार कराया जा रहा है.

टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
डॉक्टर ने बताया कि तीनों मरीजों को ब्लड सैंपल लिया गया है. जिसे एनसीडीसी भेजा गया है, वहां से एनआईबी पुणे भेजकर 3 दिन में उनकी रिपोर्ट सामने आएगी जिसके बाद ये पुष्टि हो सकेगी कि उनके अंदर कोरोना वायरस है या नहीं.

फिलहाल मेडिकल सुपरिटेंडेंट मीनाक्षी का कहना है कि अभी हम संदिग्ध मरीज होने के चलते उनका उपचार कर रहे हैं, लेकिन इस बात की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती वो कोरोना वायरस से प्रभावित है. हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वो इस वायरस से पीड़ित हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details