दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरके आश्रम पर बनेगा इंटरचेंज स्टेशन, ब्लू लाइन से छटेगी भीड़ - आरके आश्रम पर बनेगा इंटरचेंज स्टेशन

मेट्रो के चौथे फेज में डीएमआरसी मध्य दिल्ली के आरके आश्रम मार्ग को इंटरचेंज स्टेशन बना रही है. यहां पर ब्लू लाइन को मैजेंटा लाइन से जोड़ा जाएगा.

DMRC Central Delhi
DMRC Central Delhi

By

Published : May 7, 2022, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:मेट्रो के चौथे फेज में डीएमआरसी मध्य दिल्ली के आरके आश्रम मार्ग को इंटरचेंज स्टेशन बना रही है. यहां पर ब्लू लाइन को मैजेंटा लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके बनने से यहां एक बड़ा इंटरचेंज हब बनेगा. आरके आश्रम स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा से मध्य और उत्तरी जिला आपस में जुड़ जाएंगे. इससे ब्लू लाइन में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ कम होगी और उनके लिए एक अतिरिक्त रूट उपलब्ध होगा.

जानकारी के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में मैजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है. जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच चलने वाली इस लाइन को जनकपुरी पश्चिम से आगे बढ़ा कर उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तरी दिल्ली होते हुए आरके आश्रम से जोड़ा जा रहा है. आरके आश्रम स्टेशन पर ब्लू एवं मैजेंटा लाइन स्टेशन के बीच इंटरचेंज की सुविधा होगी. यहां पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. इससे यात्रियों के लिए उत्तर एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से नोएडा जाने के लिए ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन उपलब्ध होगी.

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे भूमिगत मैजेंटा लाइन बनाई जाएगी. यात्री ब्लू लाइन से उतरकर लिफ्ट, एस्केलेटर या सीढ़ियों का प्रयोग कर नीचे जाकर मैजेंटा लाइन से सफर कर सकेंगे. डीएमआरसी का मानना है कि आरके आश्रम स्टेशन इंटरचेंज का एक बड़ा हब बनेगा और इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मेट्रो की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन से कुछ यात्री इस नई लाइन पर शिफ्ट होंगे जिससे ब्लू लाइन में भीड़ कम होगी. डीएमआरसी इस लाइन के विस्तार को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details