नई दिल्ली:मेट्रो के चौथे फेज में डीएमआरसी मध्य दिल्ली के आरके आश्रम मार्ग को इंटरचेंज स्टेशन बना रही है. यहां पर ब्लू लाइन को मैजेंटा लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके बनने से यहां एक बड़ा इंटरचेंज हब बनेगा. आरके आश्रम स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा से मध्य और उत्तरी जिला आपस में जुड़ जाएंगे. इससे ब्लू लाइन में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ कम होगी और उनके लिए एक अतिरिक्त रूट उपलब्ध होगा.
जानकारी के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में मैजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है. जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच चलने वाली इस लाइन को जनकपुरी पश्चिम से आगे बढ़ा कर उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तरी दिल्ली होते हुए आरके आश्रम से जोड़ा जा रहा है. आरके आश्रम स्टेशन पर ब्लू एवं मैजेंटा लाइन स्टेशन के बीच इंटरचेंज की सुविधा होगी. यहां पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. इससे यात्रियों के लिए उत्तर एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से नोएडा जाने के लिए ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन उपलब्ध होगी.